Raigarh

14 को पीएम नरेंद्र मोदी रायगढ़ में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित : 12 से परिवर्तन यात्रा होगी प्रारंभ, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में यहां की दोनों प्रमुख पार्टी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। भाजपा एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में विजय का परचम लहराने के लिए पूरी दम लगा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को रायगढ़ दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे कोड़ातराई में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। अपने प्रवास के दौरान पीएम मोदी रेलवे और एनटीपीसी के विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे। इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी बीते 5 जुलाई को राजधानी रायपुर आए थे और यहां विशाल जनसभा को संबोधित किया था।

12 सितंबर से शुरू होगी परिवर्तन यात्रा

आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा परिवर्तन यात्रा निकालने वाली है। यह परिवर्तन यात्रा आगामी 12 सितंबर मंगलवार को दंतेवाड़ा और 16 सितंबर को जशपुरनगर से शुरू होगी। दंतेवाड़ा से शुरू होने वाली इस पहली परिवर्तन यात्रा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं जशपुरनगर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे।

Back to top button