Sakti

विकसित भारत संकल्प यात्रा से जमीनी स्तर पर आमजन को मिल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ

सक्ती । विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन से जिले में जमीनी स्तर पर आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ सीधे उनके ग्राम पंचायतों में जिला प्रशासन और संबंधित विभागो के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा पहुंचकर दी जा रही है। जिससे आमजन लाभान्वित हो रहे है। संकल्प यात्रा अंतर्गत आज जिले के ग्राम पंचायत भवन मल्दा, ग्राम पंचायत भवन घिवरा, ग्राम पंचायत भवन देवरघटा, शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन परसा, शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन चरौदा, हाई स्कूल परसदाखुर्द, प्राथमिक शाला केरीबंधा, प्राथमिक शाला अर्जुनी, शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन बसंतपुर और शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन नवापारा(ड) में शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में शासन की महत्वाकांक्षी, जनहितैषी योजनाओं से लाभ पहुंचाने विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि योजना, पीएम पोषण अभियान, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना सहित अन्य योजनाओं की आम नागरिकों को जानकारी दी गई और योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित करते हुवे लाभान्वित किया गया। साथ ही मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों ने अपने-अपने जीवन में हुए बदलावों को भी साझा किया।

विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविर में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंशानुरूप विकसित भारत बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा शपथ लिया गया। साथ ही एलईडी वैन के माध्यम से शासन की योजनाओं सम्बन्धी जानकारी तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प सन्देश को ग्रामीणों ने पूरी तन्मयता से सुना। संकल्प यात्रा स्थल में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई और शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी और लाभ भी दिया जा रहा है।

Back to top button