पीएम मोदी का कल बिलासपुर आगमन : परिवर्तन यात्रा के समापन अवसर पर आमसभा को करेंगे संबोधित, न्यायधानी पहुंचे SPG कमांडो और काफिले की गाड़ियां, देखिये वीडियो
बिलासपुर । कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर आ रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी ने न्यायधानी के सरकंडा स्थित साइंस कालेज मैदान को अपने कब्जे में ले लिया है। परिवर्तन यात्रा के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमसभा को संबोधित करेंगे। पीएमओ से पीएम के प्रवास की पुष्टि के बाद सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसपीजी ने साइंस कालेज मैदान को अपने घेरे में ले लिया है और चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है।
बुधवार को एसपीजी के आला अफसर बिलासपुर पहुंचे। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के अलावा भाजपा के प्रमुख नेताओं से सभास्थल को लेकर चर्चा की गयी। साइंस कालेज मैदान में सभा स्थल की जानकारी देने के बाद एसपीजी ने प्रस्तावित स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है।
बिलासपुर पहुंचीं प्रधानमंत्री के काफिले की गाड़ियां, देखिये वीडियो
सुरक्षा मानकों के मापदंड के अनुरूप सभा स्थल में तैयारी प्रारंभ की जा रही है। बुधवार को एसपीजी के आला अफसरों ने उच्च स्तरीय बैठक भी ली जिसमें जिला व पुलिस विभाग के अधिकारियों के अलावा भाजपा के चुनिंदा नेता भी शामिल हुए। मंच में बैठने की व्यवस्था के अलावा कौन-कौन नेता बैठेंगे इसे लेकर भी एसपीजी के अफसरों ने चर्चा कर ली है।
पीएम मोदी का कल सेना के हेलिकाप्टर से सभास्थल पर आगमन होगा। सभास्थल के कुछ ही दूरी पर तीन हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। यहां एक साथ कुछ सेकंड की दूरी से हेलिकाफ्टर की लैंडिंग होगी और यहीं से पीएम मोदी अपनी बुलेट प्रूफ कार के जरिए सभास्थल तक पहुंचेंगे। चाक चौबंद व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद हेलिकाफ्टर से वापस रवाना हो जाएंगे।
यह है परिवर्तित मार्ग
- कोरबा-सीपत से आने वाले लोग के वाहन मापका तिराहा, छठ घाट पुल, गुरु नानक चौक या आर के नगर तिराहा से लिंगियाडीह पुल का उपयोग कर तोरवा दयालबंद पुल से शहर प्रवेश एवं आगे की यात्रा कर सकेंगे।
- मोपका से सरकंडा की ओर जाने वाले वाहन आर के नगर तिराहा से अपोलो रोड चिंगराज, शनीचरी, अमरैया चौक, रामायण चौक, चातीडीह चौक, मुक्तिधाम रोड सीपत चौक से सरकंडा रोड में शामिल होंगे।
- सरकंडा से मोपका की ओर जाने वाले वाहन सीपत चौक से मुक्तिधाम रोड या चटीडीह चौक से रामायण चौक, अमरिया चौक, शनिचरी, चिंगराजपारा, अपोलो रोड, आर के नगर तिराहा होते हुए मोपका रोड में शामिल होंगे।
- रतनपुर कोनी की ओर से आने वाले लोगों के वाहन तुर्कडीह पुल, महामाया चौक, इंदिरा सेतु का उपयोग कर सकरी मंगल से शहर प्रवेश एवं आगे की यात्रा कर सकेंगे।
यहां-यहां की गई है पार्किंग की व्यवस्था
- रायपुर रोड एवं जिला मुंगेली की ओर से कार्यक्रम में आने वाले NH से सकरी बाईपास से सेंदरी, तुर्काडीह होकर शहर प्रवेश कर, महामाया चौक होते हुए, अशोकनगर “कछवाहा क्रिकेट अकादमी” में अपना वाहन पार्किंग करना सुनिश्चित करेंगे।
- जिला कोरबा एवं गौरेला-पेंड्रा-मारवाही, रतनपुर, पाली, कटघोरा की ओर से कार्यक्रम में आने वाले वाहन सेंदरी तुर्काडीह, महामाया चौक होते हुए अशोकनगर कछवाहा क्रिकेट एकेडमी P 07 में वाहन पार्किंग करेंगे।
- जिला जांजगीर-चांपा, सारंगढ़, रायगढ़ और सीपत से आने वाले वाहन महमंद, गुरुनानक चौक, मोपका तिराहा, आर के नगर तिराहा होते हुए बहतराई स्टेडियम, बिलियेंट पब्लिक स्कूल, बिजोरी स्कूल मैदान में P- 03, 04, 05 एवं 06 में अपना वाहन पार्किंग करेंगे।
- शहर से कार्यक्रम में आने वाले वाहन एवं प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और डिजिटल मीडिया के पत्रकार बंधु अपने वाहन P 02 “खेल परिसर” में पार्किंग कर सकेंगे।
FOLLOW US
WhatsApp Group | कोरबा बंधु 01✍🏻 |
Instagram Link | korba_bandhu_news |
YouTube Channel | Korba Bandhu News |
Our Facebook Page | Korba Bandhu |
One Comment