Bilaspur

BREAKING NEWS : कल इतने बजे बिलासपुर आएंगे पीएम मोदी, देखिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

बिलासपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित बिलासपुर दौरा का विस्तृत कार्यक्रम तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर आ रहे हैं, जहां वे साइंस कॉलेज मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा प्रदेश भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन कार्यक्रम के रूप में आयोजित होगी। इस दौरे की सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को एसपीजी के अधिकारी बिलासपुर पहुंच चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे कार्यक्रम के अनुसार उनकी उड़ान सुबह 11:45 बजे दिल्ली से विशेष विमान से भरी जाएगी। विशेष विमान दोपहर 1:30 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंडिंग करेगा। यहीं से मोदी हेलीकॉप्टर से बिलासपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। इसके लिए सेना के तीन एमआई 17 हेलीकॉप्टर पहले से रायपुर एयरपोर्ट पर तैयार रहेंगे।

ALSO READ: पीएम मोदी का कल बिलासपुर आगमन : परिवर्तन यात्रा के समापन अवसर पर आमसभा को करेंगे संबोधित, न्यायधानी पहुंचे SPG कमांडो और काफिले की गाड़ियां, देखिये वीडियो

प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर 2:20 बजे साइंस कॉलेज के पास बने हेलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद उनकी सभा के मंच पर 2:30 बजे पहुंचने की योजना है और वहां 3:45 बजे तक रहेंगे। कार्यक्रम के बाद 3:50 बजे पीएम का हेलीकॉप्टर बिलासपुर से रायपुर के लिए उड़ेगा और 4:35 बजे रायपुर लैंड करेगा। 15 मिनट बाद यानी 4:50 बजे पीएम मोदी का विशेष विमान दिल्ली के लिए उड़ जाएगा।

इन पुलिस अफसरों को सौंपी गई है यह ज़िम्मेदारी

FOLLOW US

WhatsApp Groupकोरबा बंधु 01✍🏻
Instagram Linkkorba_bandhu_news
YouTube ChannelKorba Bandhu News
Our Facebook PageKorba Bandhu
Back to top button