BREAKING NEWS : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 14 सितंबर को रायगढ़ आगमन, तैयारियां हुई प्रारंभ
रायगढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को रायगढ़ जिले के दौरे पर आने वाले है, इसमें पीएम मोदी शासकीय कार्यक्रम के साथ एक बड़ी आम सभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले 12 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा जिला के दंतेश्वरी मंदिर से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे। इसके बाद 16 सितंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सरगुजा संभाग के जशपुर में बीजेपी की दूसरी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे। वहीं 28 सितंबर को दोनों परिवर्तन यात्रा बिलासपुर में महामाया माता के दर्शन के बाद पूरी होने वाली है, इसमें भी पीएम मोदी शामिल होंगे। BREAKING NEWS : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 14 सितंबर को रायगढ़ आगमन, तैयारियां हुई प्रारंभ
Table of Contents
पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बीजेपी की तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार को रायगढ़ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारियों के बीच मीटिंग हुई है, इसमें पीएम मोदी की सभा और कार्यक्रम में जुटने वाली भीड़ को लेकर मीटिंग को गई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता चुनाव में परिवर्तन करेगी। दोनों यात्रा का समापन बिलासपुर में होगा और 28 सितंबर को पीएम मोदी बिलासपुर आएंगे। 14 सितंबर को पीएम मोदी का रायगढ़ आगमन होगा। इसमें कुछ शासकीय शिलान्यास के कार्यक्रम होंगे उसके बाद एक विशाल आम सभा होने वाली है।
Read Also
- धर्मकांटा से शराब कोचिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इतने पौवा देशी मसाला शराब जप्त
- KORBA BREAKING : नशेड़ी पिता ने ली अपने ही बेटे की जान, तीन वर्षीय बालक को गला रेतकर उतारा मौत के घाट
- कल मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 23.93 करोड़ रूपए का करेंगे भुगतान
- करतला ब्रेकिंग : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत
जेपी नड्डा और अमित शाह भी रहेंगे छत्तीसगढ़ दौरे पर
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा किया है। इसके अलावा अरुण साव ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की जनता महसूस कर रही है कि सीएम भूपेश बघेल की सरकार ने उन्हें ठगने का काम किया और छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया है। इसलिए छत्तीसगढ़ की जनता परिवर्तन चाहती है।
Follow Us
WhatsApp Group | कोरबा बंधु 01✍🏻 |
Instagram Link | korba_bandhu_news |
YouTube Channel | Korba Bandhu News |
Our Facebook Page | Korba Bandhu |