Sakti

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का दौड़ प्रतियोगिता से हुआ शुभारंभ, सभी आयु वर्ग के महिला और पुरुष प्रतिभागी विभिन्न खेलो में उत्साहपूर्वक ले रहे भाग

सक्ती । कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में सक्ती जिले में आज जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का दो दिवसीय आयोजन 10 सितम्बर से जिला मुख्यालय सक्ती के कलेक्ट्रेट परिसर के निकट कॉलेज ग्राउंड जेठा में शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन तथा राजगीत का गायन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह आयोजन 11 सितम्बर तक चलेगा।

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का शुभारंभ जनपद पंचायत अध्यक्ष सक्ती श्री राजेश राठौर के मुख्य आतिथ्य तथा विभिन्न जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। पहले दिन महिला और पुरुष वर्ग के 100 मीटर दौड़ से जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल की शुरुआत की गई। इसी प्रकार विभिन्न आयु वर्ग के अन्य खिलाड़ी गेंड़ी दौड़, लंगड़ी दौड़, फुगड़ी, बिल्लस, भौंरा, लम्बीकूद, रस्सीकूद, कबड्डी, संखली एवं खो-खो जैसे खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाते हुवे उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है।

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत सक्ती के अध्यक्ष श्री राजेश राठौर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ी खेलों को आगे बढ़ाने के लिए पूरे प्रदेश में हर आयु वर्ग के महिला और पुरुष प्रतिभागियों के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन कराया जा रहा है।

इसी क्रम में आज सक्ती जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से राजीव युवा मितान क्लब स्तर, जोन स्तर तथा विकासखंड स्तर पर चयनित होने के बाद प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने जिले के सभी ब्लॉकों से जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आगे भी अच्छा प्रदर्शन कर संभागीय और राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन करने कहा। इसके साथ ही कार्यक्रम में नोडल अधिकारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री बी पी भारद्वाज द्वारा जिला स्तर पर चयनित सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसी तरह आयोजन अंतर्गत 11 सितम्बर को उक्त स्थल में गिल्ली डंडा, कंचा (बांटी), कुश्ती, पिट्ठूल और रस्साकसी खेल का आयोजन होगा तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल के कुल 16 प्रकार के खेलों का आयोजन दलीय व एकल दो श्रेणी में आयोजित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के विभिन्न खेलो में 18 वर्ष से कम, 18 से 40 वर्ष और 40 से अधिक आयु वर्ग के सभी पुरुष और महिला खिलाड़ी शामिल हो रहे है।

आज जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के शुभारंभ अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती श्री पंकज डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर श्री रूपेंद्र पटेल, जिला खेल अधिकारी श्री हरी पटेल सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button