Sakti

कल मनाई जाएगी सक्ती जिले के गठन की पहली वर्षगांठ, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत होंगे मुख्य अतिथि

सक्ती । नवगठित सक्ती जिले की स्थापना को एक साल पूरा होने के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर सक्ती में कल 11 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के मुख्य आतिथ्य तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग और जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रथम वर्षगांठ समारोह का आयोजन होगा। सक्ती जिला गठन का प्रथम वर्षगांठ समारोह कलेक्ट्रेट परिसर सक्ती जेठा में शाम 6 बजे से विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ गरिमामय और भव्य रूप से आयोजित होगा।

इसके साथ ही जिला वर्षगांठ समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर श्री गुहाराम अजगल्ले, विधायक विधानसभा क्षेत्र चंद्रपुर श्री रामकुमार यादव, विधायक विधानसभा क्षेत्र जैजैपुर श्री केशव प्रसाद चंद्रा शामिल होंगे। साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला पंचायत जांजगीर चांपा श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा, अध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती श्री राजेश राठौर, अध्यक्ष जनपद पंचायत मालखरौदा श्रीमती लकेशवरी देवा लहरे, अध्यक्ष जनपद पंचायत जैजैपुर श्रीमती रोशनी कुलदीप चंद्रा, अध्यक्ष जनपद पंचायत डभरा श्रीमती पत्रिका दयाल सोनी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सक्ती श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल, अध्यक्ष नगर पंचायत बाराद्वार श्रीमती रेशमा विजय सूर्यवंशी, अध्यक्ष नगर पंचायत जैजैपुर श्री सोनसाय देवांगन, अध्यक्ष नगर पंचायत अडभार श्रीमती शशिप्रभा गर्ग, अध्यक्ष नगर पंचायत डभरा श्री प्रीतम अग्रवाल, अध्यक्ष नगर पंचायत चंद्रपुर श्रीमती भारती उरांव के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा। इसके साथ ही जिला गठन के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा जिला गठन के बाद से 1 वर्ष के अंदर विभिन्न विभागीय योजना अंतर्गत किए गए उल्लेखनीय और विशेष कार्यों को प्रदर्शित भी किया जाएगा।

Also Read: तीन दिवसीय चक्रधर समारोह में रिकॉर्ड एक हजार से अधिक कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने नवीन सक्ती जिले के प्रथम वर्षगाठ समारोह का भव्य आयोजन करने मंच एवं स्टॉल व्यवस्था के लिए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को, साज सज्जा और गुब्बारे की व्यवस्था के लिए उद्यानिकी विभाग तथा जिला उद्योग एवं व्यपार केन्द्र सक्ती को, बैठक व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती के मार्गदर्शन में तहसीलदार और नायब तहसीलदार को, विद्युत व्यवस्था के लिए कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण विभाग सक्ती को, रंगोली के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को, जिले के विभिन्न विभाग अंतर्गत जिला गठन से अब तक 1 वर्ष की अवधि में विभागो की विशेष उपलब्धियों की प्रदर्शनी के लिए कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुधन विकास, मत्स्य पालन, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित अन्य विभाग को, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से समन्वय कर प्रस्तुतिकरण तथा सम्मान समारोह के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती को, ध्वनि विस्तारक यंत्र के लिए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, विद्युत-यांत्रिकी को, पेयजल की व्यवस्था के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व मुख्य नगर पालिका अधिकारी को, सत्कार व्यवस्था के लिए खनिज विभाग व आबकारी विभाग को, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत प्रोत्साहन राशि स्वीकृति आदेश वितरण की समुचित व्यवस्था के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सक्ती सहित अन्य विविध आयोजन के लिए सभी संबंधित विभागों को व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Follow Us

WhatsApp Group कोरबा बंधु 01✍🏻
Instagram Linkkorba_bandhu_news
YouTube ChannelKorba Bandhu News
Our Facebook Page Korba Bandhu
Social Media Link
Back to top button