Dhamtari

कोलिहा और बिलई कहने पर हुए विवाद में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

धमतरी । कोलिहा और बिलई कहने पर हुए विवाद में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार। जिले के सिहावा क्षेत्र के ग्राम देवपुर में हुए मर्डर खुलासा पुलिस ने किया। और बताया कि डोमार सिंह साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि मृतक सालिक राम चतुर्वेदी रोजाना सुबह प्रार्थी के दूकान के पास टहलते हुये आया करता था जो 07. 09.2023 को टहलने नही आने पर प्रार्थी गांव के अन्य लोगों के साथ उसके घर जाकर आवाज देने पर जवाब नही देने से घर अंदर जाकर देखे तो मृत्तक सालिक राम चतुर्वेदी अपने घर किचन में मृत अवस्था में पढ़ा है। उसके गला में चोट लगकर काफी खून निकला है। मृतक के घर में घुसकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर देने कि रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 44 / 2023 धारा 174 दंप्रसं एंव अपराध क्रमांक 141/ 2023 धारा 450, 302 भादवि०कायम कर विवेचना में लिया गया।

Also Read

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगरी मंयक रणसिंह के नेतृत्व में सिहावा पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान संदेही गौरव नेताम को रात में मृतक के घर के आसपास घूमते देखना पता चलने पर संदेही गौरव नेताम पिता स्व० गोवर्धन नेताम उम्र 19 वर्ष साकिन मुकुन्दपुर थाना सिहावा को हिरासत में पूछताछ करने पर बताया कि मृतक उसे देखकर गाली देते हुये कोलिहा, बिलई जैसे चिल्लाते जा रहा है तो आरोपी गौरव नेताम द्वारा किसको बोल रहे हो बोलने पर मृतक तेरे को बोल रहा हूँ बोलकर हाथ में रखे लोहे के नुकिला छड़ राड से मारने दौड़ाया तो आरोपी गुस्से में आकर मृतक सालिक राम के हाथ से उक्त छड़ राड को छिनकर मृतक के गला को पकड़कर उसके घर अंदर किचन में ले जाकर हत्या करने की नियत से उसके गले में नुकिला छड़ राड से चार-पांच बार वारकर हत्या कर दिया। आरोपी गौरव नेताम द्वारा उक्त अपराध घटित करना पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।

Follow US

Follow Us

WhatsApp Group कोरबा बंधु 01✍🏻
Instagram Linkkorba_bandhu_news
YouTube ChannelKorba Bandhu News
Our Facebook Page Korba Bandhu
Social Media Link
Back to top button