Dhamtari

SP प्रशांत ठाकुर ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रखी समीक्षा बैठक, दिए कई सख्त निर्देश

धमतरी । SP प्रशांत ठाकुर ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया। इस मीटिंग के दौरान उन्होंने उनके सहयोगी पुलिस अधिकारियों को शांति पूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए।

इस चुनाव के परिप्रेक्ष्य में वे अवैध शराब, गांजा, और अवैध तस्करी को रोकने और इन प्रतिबंधों का पालन करने के लिए निर्वाचनी तंत्र को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण चर्चा की।

उन्होंने गुंडों और अपराधिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए भी निर्देश दिए और सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में समन्वय और सहयोग को बढ़ावा दिया।

Also Read: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 7 सितंबर को ‘शुष्क दिवस‘ घोषित

उन्होंने बोराई के चेक पोस्ट पर नाकाबंदी को और प्रभावी बनाने के साथ ही अवैध नशीली सामग्रियों और अवैध परिवहन को रोकने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

इस मिटिंग में एसडीओपी नगरी श्री मयंक रणसिंह एवं डीएसपी नक्सल/ऑपरेशन श्री आर.के. मिश्रा
थाना प्रभारी बोराई श्री राजेश जगत, थाना प्रभारी सिहावा श्री लेख राम ठाकुर, थाना प्रभारी नगरी श्री अरुण साहू एवं थाना प्रभारी दुगली श्री रमेश साहू, थाना प्रभारी मेचका सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button