Raigarh

जिले में हो रहे तेज बारिश को लेकर कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी विभागों को रखा अलर्ट : बाढ़ राहत के लिए 24/7 कंट्रोल रूम स्थापित, सहायता के लिए इस नम्बर पर कर सकते हैं संपर्क

रायगढ़ । जिले में हो रही भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने जिला प्रशासन के सभी विभागों को अलर्ट पर रखा है। उन्होंने राजस्व और पंचायत विभाग के मैदानी अमले को फील्ड स्तर पर लगातार निगरानी के निर्देश दिए हैं। जिन पंचायतों में बाढ़ की स्थिति बनती है वहां विशेष सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सिन्हा के निर्देश पर जिले में बाढ़/अतिवृष्टि से किसी भी प्रकार की क्षति होने की सूचना एवं सहायता के लिये जिला कार्यालय रायगढ़ में 24 घंटे संचालित कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमें दूरभाष नंबर 07762-223750 पर कॉल कर संपर्क किया जा सकता है।

Back to top button