रायगढ़ : विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया ने किया यूथ सेंटर एवं पुस्तकालय का लोकार्पण
रायगढ़ । सन् 1914 ब्रिटिश शासन काल के दौरान घरघोड़ा मुख्यालय में बने शासकीय प्राथमिक स्कूल ने न जाने कितनों की इस परिसर में शिक्षा के माध्यम से जीवन संवारा होगा। लेकिन वहीं परिसर कई सालों से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में अपने कायाकल्प की बाट जोह रहा था। जिसको साकार किया कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की सोच ने। जिनके माध्यम से आज यह परिसर का पूर्णता जीर्णोद्धार हो चुका है। अब यहां बच्चों को शिक्षा के साथ कई सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध हो चुकी है। जिसका आज धरमजयगढ़ विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया ने लोकार्पण किया।
कलेक्टर श्री सिन्हा की पहल पर एनटीपीसी लिमिटेड तलाईपाली के सहयोग से शासकीय प्राथमिक स्कूल एवं यूथ सेंटर का आज जीर्णोद्धार किया गया। मुख्य बात यह है कि पूर्व में यहां केवल जीर्ण-शीर्ण अवस्था में शासकीय प्राथमिक स्कूल संचालित हो रहा था। लेकिन अब यह शासकीय प्राथमिक स्कूल मॉडल स्कूल के रूप में सुसज्जित हो चुका है। इसके साथ ही यहां युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर वातावरण प्रदान करने यूथ सेंटर में लाईब्रेरी, डिजिटल लाईब्रेरी, वाई-फाई के साथ ही बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास, प्ले रूम, स्पोर्ट्स रूम, बैडमिंटन कोट के अलावा सभाकक्ष भी बनाया गया है। जिससे आज एक ही परिसर में बच्चों को कई प्रकार की सुविधाएं मुहैय्या हो रही है।
आज घरघोड़ा में स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल परिसर स्थित यूथ सेंटर घरघोड़ा का जीर्णोद्धार एवं पुस्तकालय का लोकार्पण कार्यक्रम में धरमजयगढ़ विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले के कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की सोच शिक्षा के क्षेत्र को बेहतर करना है। इसका परिणाम है कि धरमजयगढ़ के हाटी में पुस्तकालय के साथ आज घरघोड़ा में बच्चों के लिए यूथ सेंटर प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बच्चों को बेहतर वातावरण मिलेगी। उन्होंने बच्चों को पढऩे एवं आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि शासन वर्तमान में स्कूली शिक्षा को फोकस कर कार्य कर रही है। जिसके तहत आज पूरे प्रदेशभर में स्कूलों का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। वहीं जिले के लिए स्वीकृत राशि प्रदेश भर के जिलों में सबसे अधिक है। जिले में बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल देने स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है। इसके साथ ही शासन ने सभी वर्गो को ध्यान में रखकर विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। जैसे बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता, किसानों के लिए समर्थन मूल्य में धान खरीदी, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गौठान में भी विभिन्न गतिविधियां संचालित हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य में जनभागीदारी आवश्यक है।
यूथ क्लब में रीना बंंसे, यश अग्रवाल एवं वैशाली सिंह राजपूत ने कहा कि युवा केन्द्र के बनने से उन्हें अब पढ़ाई के लिए एक उपयुक्त प्रतियोगी माहौल मिला है। उन्होंने इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। जिला प्रशासन के कार्य से प्रभावित होकर घरघोड़ा के वरिष्ठ नागरिक श्री शिव कुमार शर्मा ने बच्चों के बेहतर शिक्षा हेतु पुस्तकों के लिए 2 लाख रुपये का दान किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष नगर पंचायत श्री उस्मान बेग, एसडीएम घरघोड़ा श्रीमती ऋषा ठाकुर, तहसील घरघोड़ा श्री विकास जिंदल, नायब तहसीलदार श्री रामसेवक सोनी, सीईओ जनपद पंचायत श्री नितेश उपाध्याय, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री केशव प्रसाद पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।