स्व-सहायता समूहों की महिलाएं दे रही मतदाता जागरूकता का संदेश, रंगोली, नारा लेखन व रैली के माध्यम से जागरूक हो रहे मतदाता
जांजगीर-चांपा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में ‘‘कोसा कांसा कंचन, वोट करेगा जन-जन‘‘ की थीम पर विभिन्न गतिविधियों जैसे पोस्ट कार्ड लेखन, रंगोली प्रतियोगिता, वाद-विवाद, नव विवाहित सम्मान, पेंटिंग, नारा लेखन, मानव श्रृंखला, बैनर-पोस्टर रैली जैसे विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। जिसके तहत जिले के सभी जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतो में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिले के जनपद पंचायत बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत देवरी के महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकालकर और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने हेतु शपथ ली गई। इसके साथ ही जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम देवरहा एवं बोरसी मे समूह की महिलाओ द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान, ग्राम पंचायत गोविंदा में मतदाता जागरूकता अभियान, ग्राम गतवा एवं तालदेवरी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, ग्राम पंचायत लखुर्री एवं अफरीद में मतदाता जागरूकता अभियान कर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने का संदेश दिया गया।