Korba

जरा सी बारिश से पुल के ऊपर से बहती है इस क्षेत्र में हुए विकास की गंगा : दशकों बाद भी नही पड़ी जनप्रतिनिधियों और नेताओं की नजर, सफर करने वाले लोग भुगत रहे इसका खामियाजा, पढ़िये रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्य सड़क पर बने इस पुल की दुर्दशा की कहानी

कोरबा/करतला । यूं तो रामपुर को विधानसभा का दर्जा प्राप्त है किंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। यहां के विधायक भाजपा के जाने-माने हस्ती व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर हैं पर इस क्षेत्र में विकास की गंगा जरा सी बारिश के हो जाने मात्र से पुल के ऊपर से बहने लगती है। थोड़ी सी बारिश होने से सड़क पर घुटनो से ऊपर बहती है यह पुल।

यहां बताना होगा कि, करतला विकासखंड अंतर्गत आने वाले रामपुर से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर घिनारा पुल स्थित है। रामपुर से यह एक मुख्य मार्ग है जिससे लोग कोरबा-बिलासपुर और कोरबा-खरसिया-रायगढ़ तक जाते हैं, किंतु दुर्भाग्यवश मुख्य सड़क पर बने इस पुल की दुर्दशा क्षेत्र में प्रतिनिधित्व कर रहे नेताओं और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का एक जीवंत उदाहरण है।

इस विधानसभा से सत्ता के शीर्ष पर आसीन होने वाले विधायक भी हैं जिनका वाहन हज़ारों बार इस मार्ग से गुजरा होगा और उन्होने स्वयं इसे देखा भी होगा कि किस कदर बहने वाले नाले की ऊंचाई और सड़क की ऊंचाई में बहुत कम अंतर है। जरा सी बारिश में मार्ग बंद हो जाता है जिसका खामियाजा ग्रामीणों सहित इस मुख्य सड़क से स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और अपने कार्य के लिए जाने वाले लोगों को भुगतना पड़ता है।

इस सड़क को बने दशकों बीत गए पर आजतक बारिश में सड़क बंद हो जाने का यह सिलसिला नही थमा। इस दुर्दशा को देखकर भी नेता और जनप्रतिनिधि अंजान बने हुए हैं और किसी को इस गंभीर समस्या की परवाह नही है। इस समस्या को देखते हुए आज पर्यंत ना तो इस विधानसभा क्षेत्र के बड़े-बड़े नेता जागे ना जनप्रतिनिधि और ना ही प्रशासन जागी। शायद खबर के बाद प्रशासन की आंख खुले और इस समस्या से लोगों को छुटकारा मिले।

Back to top button