पहरिया सेक्टर में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जांजगीर-चांपा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में बलौदा परियोजना अंतर्गत सेक्टर पहरिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत मतदाता जागरूकता एवं मतदान के महत्व के बारे में आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से कलश यात्रा रैली का आयोजन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरूक करते हुये मतदाता एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। उन्होंने कार्यक्रम में मतदाताओं को बताया कि नवीन मतदाता एवं महिलाओं को अपने मताधिकार के उपयोग में पीछे नही रहना चाहिये एवं किसी भी पात्र मतदाता का ऐपिक कार्ड नही छुटना चाहिए क्योंकि बिना ऐपिक कार्ड के वे अपने मताधिकार का उपयोग नही कर सकते। साथ ही उन्होंने बताया कि मताधिकार हमारा केवल अधिकार ही नही अपितु प्रथम कर्तव्य भी है और भारत के नागरिक होने के नाते बिना किसी के बहकावे या लालच में आये हमे अपने मताधिकार का आवश्यक रूप से उपयोग कर सही व्यक्ति का चुनाव कर समाज को सही दिशा प्रदान करने में अपना योगदान देना चाहिए। मतदान के प्रति जागरूकता लाने हेतु कलश यात्रा रैली भी निकाली गई। जिसमें उपस्थित समस्त प्रतिभागियों जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा मतदान हेतु शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी बलौदा श्रीमती लक्ष्मीराव बाकोड़े, समस्त पर्यवेक्षक, सखी वन स्टॉप सेंटर जांजगीर प्रभारी निशा खान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, महिला एवं बाल विकास के समस्त हितग्राही एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुये।