Korba

करतला : दवाओं के मूल्य को लेकर ग्रामवासी हुए जागरूक, सस्ती कीमतों मे दवाओं की उपलब्धता पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कोरबा/करतला । जिले के करतला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत फरसवानी मे औषधि नियंत्रक रमेश कुमार शर्मा के निर्देशन में छत्तीसगढ़ मूल्य निगरानी संसाधन इकाई के फील्ड इन्वेस्टिगेटर पुष्पेंद्र कुमार साहू ने ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग से सस्ती दवाओं को लेकर जन जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम में ग्रामवासियों को फार्मा सही दाम एप के बारे में जागरूक किया गया और एप के उपयोग के तरीके को समझाते हुए बताया गया कि, किस प्रकार ब्रांडेड दवाओं के सस्ती कीमत मे उपलब्ध दवा के विकल्प एप के माध्यम से जान सकते है।

दरअसल, राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण दवा की कीमतों की जानकारी और सार्वजनिक शिकायतों को दर्ज करने के लिए फार्मा सही दाम एक वह फार्मा जन समाधान मंच का संचालन करता है।

छत्तीसगढ़ पीएमआरयू का मुख्य उद्देश्य दवाओं की सही कीमतों के साथ उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करना, दवाओं की अधिसूचित कीमतों की निगरानी करना, डीपीसीओ के प्रावधानों के उल्लंघन का पता लगाना और मूल्य निर्धारण का अनुपालन कराना है। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों की भूमिका मुख्य रही जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Back to top button