देवसागर, पीपरभवना और नगरदा में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम
सारंगढ़-बिलाईगढ़ । विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जनकल्याणकारी योजनाओं से जनसामान्य को लाभान्वित करने के लिए संकल्प यात्रा अंतर्गत मोबाईल वैन बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत देवसागर, नगरदा, एवं पीपरभवना पहुंची। कार्यक्रम के प्रारंभ में ग्राम पंचायत देवसागर में समूह की महिलाओं ने सुंदर रंगोली बनाकर ग्राम मोबाईल वैन का स्वागत किया एवं पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर सभी को विकसित भारत के लिए संकल्प और विकसित भारत के उद्देश्य की जानकारी वाहन में लगे एलईडी के माध्यम से दी गई। कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों ने विकसित भारत के निर्माण के लिए शपथ ली।
संकल्प रथ में लगे एलईडी प्रोजेक्शन स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत की जनता के नाम दिए गए संदेश एवं आव्हान का प्रदर्शन किया गया। विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों के द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत अपने विचारों को व्यक्त किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम “धरती कहे पुकार के” के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छ भारत मिशन तथा खेतों में जैविक खाद के प्रयोग का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।