तलवार लहराते नाबालिग का वीडियो वायरल, तलवार के साथ हुआ गिरफ्तार
रायपुर । दो दिवस पूर्व थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत छत्तीसगढ़ नगर में एक व्यक्ति द्वारा कार्यक्रम के दौरान हाथ में धारदार तलवार लेकर तलवार को लहराये जाने का विडियो वायरल हुआ था।
वायरल विडियो को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रभारी एन्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को विडियो में दिख रहे व्यक्ति की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर एन्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विडियो में दिख रहे व्यक्ति की पतासाजी करते हुए व्यक्ति को विधि के साथ संघर्षरत बालक के रूप में चिन्हांकित किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना टिकरापारा में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।