साफ्टवेयर के माध्यम से शिकायतों के त्वरित निराकरण करने हेतु नोडल अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
जांजगीर-चांपा । विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों के ऑनलाइन साफ्टवेयर के माध्यम से त्वरित निराकरण करने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों के साफ्टवेयर के माध्यम से त्वरित निराकरण करने एवं साफ्टवेयर के संचालन संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा साफ्टवेयर तैयार किया गया है। इस दौरान सभी विभागों के नोडल अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर प्रशिक्षण प्राप्त किए।
इसके साथ ही पामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत बूथ लेवल अधिकारियों एवं सुपरवाईजरों के लिए अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं को डाक मतपत्र जारी किये जाने के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। साथ ही दिव्यांग मतदाता और 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं के लिए डाक मत पत्र के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री आर के खुंटे, एसडीएम चांपा श्री नीरनिधि नंदेहा, एसडीएम पामगढ़ श्री आर के तंबोली सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।