Janjgir Champa
जुआ खेलते तीन आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा । चौकी नैला पुलिस को दिनांक 09.11.23 को जरिए मुखबीर से सूचना मिली कि कोल साइडिंग कन्हाईबंद में कुछ लोग ताश पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल नैला पुलिस द्वारा जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया।
मौके पर आरोपी रमेंद्र राठौर निवासी वार्ड क्रमांक 12 जांजगीर, अजय सिंह चौहान निवासी खोखसा, राजेश्वर चौहान खोखसा को पकड़ा गया जिसके कब्जे से जुमला नगदी रकम 3420/₹ एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध चौकी नैला में अपराध क्रमांक 781/23 धारा 3 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सत्यम चौहान चौकी प्रभारी नैला, प्रधान आरक्षक अर्जुन जांगड़े, आरक्षक राजेश कश्यप, मिलन राठौर, चंद्रशेखर, संतोष प्रधान, सुनील सिंह एवं चौकी नैला स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।