BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में नहीं होगी शराबबंदी, देखिये मंत्री कवासी लखमा का बयान
सरगुजा । छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शराबबंदी के मुद्दे पर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पांच साल से वे सरकार में मंत्री हैं और जहां भी जाते हैं, उन्हें शराब दुकान खोलने के लिए आवेदन मिलते हैं, लेकिन शराब दुकान बंद करने के लिए कोई आवेदन नहीं मिला है। उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान 2 महीने तक शराब दुकानें बंद रही थीं, जिससे रायपुर और बिलासपुर में 6-6 लोगों की मौत हुई थी। उन्होंने इस बात पर भी दुख व्यक्त किया कि बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद 400 आदिवासी गरीब लोग जेल में बंद हैं।
मंत्री ने कहा कि जिस दिन छत्तीसगढ़ में दारू बंद होगा, वहां के बड़े लोग बिहार और झारखंड से शराब लाने आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात में भी लोग अपने घरों में शराब पहुंचाने के लिए आ रहे हैं। वहां के बड़े लोग यूपी और आंध्र प्रदेश से भी शराब लाने आएंगे। उन्होंने इस बात की भी चिंता जताई कि गरीब लोग जेल जाएंगे और दारू पीकर मरेंगे। उन्होंने इस तरह की राजनीति की निंदा करते हुए कहा कि ऐसा राजनीति नहीं चाहिए जिसमें गरीब जेल जाएं और दारू पीकर मरें।
देखिये वीडियो
कवासी लखमा ने कहा कि हमारे घोषणा पत्र में शराबबंदी था। हम लोग यह नही बोल रहे है कि नही था। सारे मुद्दों की समीक्षा जनता करती है। भाजपा ने भी अपने घोषणा पत्र में 15 लाख देने की बात कही थी, 2 करोड़ को रोजगार देने की बात कही थी पर दिया क्या? 35 रुपए डीजल देने की बात कहकर सौ से ऊपर कर दिया। हमारे शासनकाल में गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपए थी, आज 1200 कर दिया।
Follow Us
WhatsApp Group | कोरबा बंधु 01✍🏻 |
Instagram Link | korba_bandhu_news |
YouTube Channel | Korba Bandhu News |
Our Facebook Page | Korba Bandhu |