करतला : बारिश ने बरपाया ऐसा कहर कि लोग हुए बेघर, आंखों से बह रहे आंसू पर सरपंच ने नही बढ़ाया मदद को हाथ, सुनिए करतला विकासखंड के इस गांव में रहने वाले इस परिवार के दुख की कहानी
कोरबा । लगातार तीन दिनों तक हुए इस भारी बारिश ने जिले के अलग-अलग इलाकों में अपना काफी कहर बरपाया है। लोगों के आशियाने बह गए तो कई लोग बेघर हो गए। एक ओर नदी-नाले उफान पर हैं तो दूसरी ओर करतला विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ढोंगदरहा के सलिहाभाँठा मोहल्ले में बाढ़ का पानी कई घरों में घुस गया है जिससे लोगों का रहना-खाना बंद हो गया है।
मोहल्ले में निवासरत प्रमिला यादव के आंख से बहते आंसू बता रहे हैं कि उनके परिवार पर इस बारिश ने कैसा कहर ढाया है और किस कदर ग्राम के सरपंच इस बुरे समय में उनका साथ देने से पीछे हट गए है।
देखिये वीडियो
उन्होंने हमारी टीम से चर्चा करते हुए बताया कि हम लोगों का घर पानी में डूब गया है जिससे हम सड़क पर अपना जीवनयापन कर रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि हमारी किसी भी प्रकार से कोई सहायता नहीं कर रहे है। हम लोग बारिश के इस पानी में भीग रहे हैं पर ग्राम के जनप्रतिनिधि हमारी ओर एक बार भी नजर उठाकर नही देख रहे हैं।
हमारी फीम ने तत्काल गांव के मुखिया वहाँ के सरपंच मलिक राम कंवर को फोन किया तो उन्होंने इस संबंध में उनकी किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान करने से सीधे तौर पर मैं कुछ नही कर सकता कहते हुए मना कर दिया।
प्रमिला यादव के परिवार के लिए वहां रह पाना काफी मुश्किल हो गया है। खाना बनाने और सोने के लिए जो जगह था वह बारिश के पानी में पूरी तरह समाहित हो चुका है। अब उनके पास खाना बनाने तक का जगह नही बचा है, उन्हें दूसरों के घर पर खाना बनाना पड़ रहा है।
फ्लैट निर्माण में बंद करवा दिया गया नाली जिससे घरों में घुसा सड़क पर बहने वाला पानी
ग्रामीण पुरुषोत्तम भारद्वाज कहते हैं कि वहां पर एक नाली निर्माण किया गया था जिससे गली में बहने वाले अनावश्यक पानी का निकासी उस नाली से होता था किंतु कोरबा निवासी अंशु पलेरिया ने अपने उस जमीन को खरीदकर फ्लैट का निर्माण कराया तब उस नाली को बंद कर दिया जिससे सामने वाले मोहल्ले का पूरा पानी घरों तक घुसा है। वहीं ग्रामीणों ने टुल्लू पंप से पानी को निकाला था पर फिर से घर में पानी आना शुरू हो गया है।