Raipur

सूने मकान पर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर । प्रार्थी ईश्वर लाल सोनी ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मुनगी कालोनी में रहता है तथा ग्राम तुलसी स्थित कृषि उपज मंडी में मुंशी का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 19.10.2023 को शाम को काम करने गया था तथा उसकी पत्नि घर में अकेली थी, कि प्रार्थी की पत्नि रात्रि करीब 11:00 बजे कालोनी में दुर्गा पंडाल के पास जस गीत झांकी देखने गयी थी तथा रात्रि करीब 12:00 बजे घर आकर देखी तो घर का दरवाजा खुला हुआ था अंदर जाकर देखी तो आलमारी का ताला टूटा था एवं आलमारी में रखा एक जोडी चांदी का पायल एवं नगदी रकम नहीं था।

कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के घर में प्रवेश कर आलमारी का ताला तोडकर आलमारी में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 608/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व मंे थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी, उसकी पत्नि सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी भानू प्रताप वर्मा निवासी मुनगी को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर आरोपी भानू प्रताप वर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक जोड़ी चांदी का पायल एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 10,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

Back to top button