52 पत्ती ताश से जुआ खेलते छः जुआरी गिरफ्तार, इतने रुपये नगदी रकम जप्त
कबीरधाम । जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोहारा श्री संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में, थाना सहसपुर लोहारा क्षेत्र में लगातार अवैध जुआ, सट्टा और आबकारी एक्ट के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में मुखबीर सुचना पर ग्राम कोहडीया दाउ बगीचा में 02/10/23 को एक रेड ऑपरेशन किया गया, जिसमें जुआरियों को पकड़ा गया। उनके नाम और पिता का नाम निम्नलिखित हैं: 01. देवसिंह धुर्वे पिता खेदु धुर्वे उम्र 35 साल, 02. रामजी पटेल पिता नंदलाल पटेल उम्र 42 साल, 03. विजय पटेल पिता शत्रुहन पटेल उम्र 39 साल, 04. निरेश साहु पिता रामसाय साहु उम्र 40 साल, 05. चेतन यादव पिता प्रहलाद यादव उम्र 25 साल, 06. अश्वनी निषाद पिता खेलन निषाद, उम्र 30 वर्ष। ये सभी ग्राम-कोहडिया थाना-लोहारा जिला-कबीरधाम के रहने वाले हैं। उन्हें रंगे हाथ रूपये पैसों का दाव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा गया। उनके पास एवं फड़ से कुल जुमला रकम 4200 रूपये नगदी व 52 पत्ती तास तथा एक बोरी का फट्टी जब्त की गई।
जुआडियानों के खिलाफ थाना सहसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक 226/23 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिशेध्) अधिनियम 2022, 3 (2) के तहत विधिवत कार्यवाही की गई है।