Raipur

ब्रेकिंग : फूलसिंह को बदलने की मांग को लेकर रायपुर में डंटे श्यामलाल कंवर, 30 पंचायतों के समर्थकों का मिला साथ

रायपुर । कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा सीट के लिए पिछले दिनों कांग्रेस द्वारा घोषित प्रत्याशी फूल सिंह राठिया को बदलने की मांग अभी भी जारी है। पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर जो की टिकट की दौड़ में थे, उन्हें टिकट न देकर पिछले चुनाव में जोगी कांग्रेस से चुनाव लड़कर कांग्रेस को हराने वाले फूल सिंह राठिया को टिकट देने का विरोध हो रहा है। पिछले दिनों अपने भैंसमा स्थित निवास में श्यामलाल कंवर ने विरोध का बिगुल फूंका। आज सुबह सैकड़ो समर्थको के साथ राजधानी रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचकर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के समक्ष अपनी मांग फिर से दोहराई है।

उनके साथ गए समर्थकों सहित श्यामलाल कंवर ने कहा है कि जो कभी कांग्रेस का रहा ही नहीं उसे टिकट देना गलत है। पिछले चुनाव में कांग्रेस को हराने वाले को ही टिकट दी गई है जबकि निष्ठावान कार्यकर्ता को टिकट दिया जाना चाहिए। श्री कंवर ने प्रदेश प्रभारी से कहा कि प्रत्याशी बदला जाना चाहिए जिस पर उनका जवाब रहा कि यह पार्टी हाई कमान का आदेश है और मेरे हाथ में प्रत्याशी बदलने का नहीं है।

प्रदेश प्रभारी ने श्री कंवर को कहा कि वह कार्यकर्ताओं के आक्रोश को रोकने के लिए काम करें। श्री कंवर ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के निर्णय से नाराज हैं और उन्हें रोकना उनके वश में नहीं है। श्री कंवर ने प्रत्याशी बदलने की मांग के संबंध में प्रदेश प्रभारी को आवेदन देना चाहा जिस पर उन्होंने कहा कि खिलाफत वाला आवेदन ना दें बल्कि सामान्य आवेदन उन्हें दिया जाए। सूत्रों के मुताबिक श्री कंवर और 25 से 30 पंचायतों से गये कांग्रेसजन रायपुर में ही रुके हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने के इंतजार में हैं।

अब देखना यह है कि लगातार बगावत की मार झेल रहे फूल सिंह राठिया को पार्टी यथावत रखती है या फिर श्यामलाल कंवर एवं क्षेत्र के कांग्रेसियों की मांग पर विचार कर प्रत्याशी बदलने का निर्णय लेगी। बता दें कि रामपुर विधानसभा में फूल सिंह कंवर के विरुद्ध में माहौल तेजी से निर्मित हो रहा है। ना सिर्फ श्यामलाल कंवर बल्कि पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रज्जाक अली, करतला जनपद अध्यक्ष सुनीता देवी कंवर, कोरबा सांसद प्रतिनिधि धनेश्वरी कंवर ने भी फूल सिंह कंवर को टिकट देने की खिलाफत की है।

Back to top button