जय श्री राम के जयघोषों से गूंज उठा रामपुर : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के गौरवशाली स्वर्णिम पल के उपलक्ष्य में निकली भव्य शोभायात्रा, लोगों ने रंगोली बनाकर दीप जलाकर मनाई दीपावाली
करतला । जय श्री राम, जय सियाराम तथा जय हनुमान के जयघोषों एवं दीवाना हूँ दीवाना श्री राम का मैं दीवाना, मेरे चौंखट पर चलके आज चारों धाम आए हैं, भारत का बच्चा बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा, युग राम राज आ गया शुभ दिन ये आज का आ गया, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे जैसे रामभक्ति गीतों से ओतप्रोत ग्राम रामपुर का समूचा कोना गूंज उठा। दीपावली की तर्ज पर प्रत्येक घरों में रंगोली सजाई गई और दीपक जगमगाने लगे। अवसर था पांच सौ वर्षों के लंबे इंतजार के बाद श्री रामलला के भव्य मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक गौरवशाली पल का। रामभक्त डीजे की धुन, पारंपरिक सुवा नृत्य के साथ नाचते गाते इस स्वर्णिम दिन के साक्षी बने।

प्राण प्रतिष्ठा के स्वर्णिम दिवस को यादगार बनाने 22 जनवरी को प्रातः 10 बजे से रात साढ़े 11 बजे तक विविध आयोजन संपन्न हुए। दशहरा चौक स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर व शिव मंदिर में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक विधिवत पूजा अर्चना की गई। दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक सुंदरकांड का पाठ किया गया। शाम 4 बजे से रात साढ़े 11 बजे तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। प्रथम पंक्ति में डीजे थी जिसके पीछे नाचते-गाते व झूमते रामभक्तों का समूह चल रहा था, उनके पीछे माता दुर्गा, माता शबरी, हनुमान जी सहित सभी देवी-देवताओं की झांकी दल शानदार नृत्य प्रस्तुत करते हुए रामरथ की अगुवाई करते चल रहे थे।
भगवान शिव मंदिर से रामरथ शोभायात्रा के लिए निकली। तालाब मोहल्ला, नीम चौरा, दशहरा चौक, बाजार चौक, बस स्टैंड, प्रेमनगर, पुष्पांजलि चौक, बजरंग चौक होते हुए पूरे गांव की परिक्रमा की। इस दौरान हर घर के सम्मुख रामरथ के पहुंचने पर घर की महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना कर श्री राम लक्ष्मण और माता सीता की आरती की गई। प्रत्येक घरों में दीपावली की तर्ज पर दीप प्रज्ववलित कर अयोध्या के गौरवशाली पल का आभाष किया गया।

पूरे आयोजन को ड्रोन कैमरा से शूट कर और भव्यता प्रदान की गई। रामभक्तों, हनुमान भक्तों के इस सफल सार्वजनिक आयोजन की न केवल ग्रामवासी वरन नजदीकी ग्रामवासियों ने भी सराहते हुए अनुकरणीय बताया।