Janjgir Champa

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम में ‘‘युवा एक परिवर्तन‘‘ विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित

जांजगीर-चांपा । सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रियंका अग्रवाल की अध्यक्षता में अंब्रेला योजना मिशन शक्ति के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत ‘‘युवा- एक परिवर्तन‘‘ विषयक हसदेव के हीरो के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन में किया गया विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑडिटोरियम जांजगीर में आयोजन किया गया।

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में कार्यशाला सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षण सह कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्य के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ हसदेव के हीरो इस ट्रेनिंग कार्यक्रम का लाभ लेते हुए अपने संपर्क में आने वाली जिले के अंतिम बालक-बालिकाओं तक उक्त जानकारी पहुंचा सकते है। जिससे समाज में बेटियों के मुद्दे पर परिवर्तन आ सकता है के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

प्रथम सत्र में मास्टर ट्रेनर दुर्गा शंकर नायक द्वारा किशोरावस्था, बच्चों के अधिकार जैसे जीवन जीने का अधिकार, आश्रय का अधिकार, नाम व राष्ट्रीयता का अधिकार, विधिक अधिकार, सहभागिता का अधिकार, किशोर न्याय अधिनियम, पाक्सो अधिनियम इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। द्वितीय सत्र में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती प्रियंका अग्रवाल द्वारा विधि सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के गठन, उद्देश्य, निःशुल्क विधिक सहायता के प्रावधान, नालसा (बच्चों को महत्वपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं), योजना 2015, नालसा हेल्पलाईन नम्बर 15100 महिलाओं के अधिकार व अन्य कानूनी प्रावधानों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।

तृतीय सत्र में सखी वन स्टॉप सेन्टर केन्द्र प्रशासक एच.निशा खान द्वारा सखी वन स्टॉप सेन्टर के कार्याे, उद्देश्यों हिंसा से पीड़ित प्रताड़ित महिलाओं को घर के अंदर या बाहर एक ही छत के नीचे एकीकृत रूप से 24×7 संचालित रहकर विधिक सम्मत कार्यवाही कर सहायता दिलाने, महिलाओं को दी जाने वाली उपलब्ध सहायताओं, काउंसलिंग, आश्रय, विधिक सहायता, चिकित्सकीय सहायता, पुलिस सहायता, हिंसा के प्रकार, टोल फ्री नम्बर 181, 112 आदि की विस्तृत जानकारी दिया गया। चतुर्थ सत्र में मास्टर ट्रेनर विपिन सिंग ठाकुर, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड जिला राजनांदगांव द्वारा जेण्डर, लिंग जांच प्रतिषेध अधिनियम, साइबर बुलिंग, व्यवहार परिवर्तन संचार के संबंध में बताया गया।

कार्यशाला में समाज कल्याण उप संचालक टी.पी. भावे, समस्त परियोजना अधिकारी, समस्त पर्यवेक्षक, बाल संरक्षण अधिकारी गजेन्द्र जायसवाल, संरक्षण अधिकारी नावबिहान अनुपमां सिंह कंवर, परामर्शदाता सरस्वती सोनी, चाईल्ड लाईन जांजगीर के समस्त स्टाफ प्रशिक्षण में सम्मिलित रहे।

Back to top button