Korba
कलश यात्रा निकालकर रात्रिकालीन रामायण मानस गायन अयोजित
श्रवण दास कोरबी, कोरबा । अयोध्या पवित्र धाम 22 जनवरी को श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह लोगों में छाया। पोंडी ब्लॉक के ग्राम कोरबी (नायकपारा) कलश यात्रा निकाल कर संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्री रामचन्द्र एवं रामभक्त हनुमान का विधिवत पूजन कर खीर पूड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मानस मंडलियों ने प्रभु श्रीराम का रामायण चरित्र वर्णन और भजन गाकर ग्रामजानो को मंत्र मुग्ध कर दिया।