Raipur

मिलिए B.Tech बाईक चोर से : इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ चोरी है इसका पेशा, 40 चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार, जानिए चोरी की पूरी कहानी

रायपुर (कोरबा बन्धु) । मिलिए B.Tech बाईक चोर से। एंटी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की विशेष टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी कोतवाली को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति एवं वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम राहुल वर्मा निवासी खरोरा का होना बताया।

टीम के सदस्यों द्वारा राहुल वर्मा से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोल मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास करते हुए वाहन के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी कागजात या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वाहन को चोरी का होना बताया गया। दोपहिया वाहन चोरी की अन्य घटनाओं के पूछताछ करने पर उसके द्वारा अलग-अलग थाना क्षत्रों से कुल 40 नग दोपहिया वाहन चोरी करना बताया गया।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी राहुल वर्मा को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर कब्जे से अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 40 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 15,00,000/- रूपये जप्त किया गया है।

आरोपी राहुल वर्मा से जप्त चोरी की 02 नग दोपहिया वाहन में थाना आजाद चौक, 03 नग दोपहिया वाहन मे थाना सिविल लाईन, 02 नग दोपिहया वाहन में थाना खम्हारडीह, 03 नग दोहिपया वाहन में थाना कोतवाली, 02 नग दोपहिया वाहन में थाना न्यू राजेन्द्र नगर तथा 01 नग दोपहिया वाहन में थाना देवेन्द्र नगर, सरस्वती नगर, पण्डरी एवं थाना जी.आर.पी रायपुर में धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है, तथा चोरी की शेष 24 नग दोपहिया वाहनों में आरोपी के विरूद्ध पृथक से थाना कोतवाली में धारा 41(1+4)जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

Read Also

आरोपी राहुल वर्मा शातिर दोपहिया वाहन चोर है जो वाहन को एक स्थान से चोरी कर दूसरे स्थान पर जाकर चोरी की पहली वाहन को उसी स्थान पर छोड़कर दूसरे स्थान में खड़े दोपहिया वाहन को चोरी कर ले जाता था।

आरोपी बी.टेक की पढ़ाई किया है जो पूर्व में इंजीनियर की नौकरी कर चुका है। आरोपी ऑफलाईन रेपिडो में चोरी किये गये दोपहिया वाहनों का उपयोग कर सवारियों को लाने ले-जाने सहित स्वयं भी उपयोेग करता था।

गिरफ्तार आरोपी

राहुल वर्मा पिता योगेश वर्मा उम्र 31 साल निवासी म.नं. 31/1 टीचर्स कॉलोनी थाना खरोरा रायपुर।

कार्यवाही में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक गिरीश तिवारी, निरीक्षक गौरव तिवारी, निरीक्षक विनीत दुबे थाना प्रभारी कोतवाली, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्र.आर. सरफराज चिश्ती, कृपासिंधु पटेल, मोह. सुल्तान, संतोष दुबे, आर. दिलीप जांगड़े, प्रमोद बेहरा, मोह. राजिक, राकेश पाण्डेय, हिमांशु राठौड़, घनश्याम साहू, कलेश्वर कश्यप, राहुल नंद, अभिषेक सिंह तोमर की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Follow US

Follow Us

WhatsApp Group कोरबा बंधु 01✍🏻
Instagram Linkkorba_bandhu_news
YouTube ChannelKorba Bandhu News
Our Facebook Page Korba Bandhu
Social Media Link
Back to top button