Korba

KORBA : हसदेव बांगो परियोजना नहर का तट बंध फूटा, किसानों को बड़ा नुकसान

KORBA । जिले के पहाड़गांव में हसदेव बांगो परियोजना के मुख्य नहर का तट बंध आज सुबह फूट गया, जिससे लगभग 5-7 किलोमीटर तक नहर का पानी फैल गया। इस मामले में 100 एकड़ से अधिक खेतों में लगाई गई फसलों के डूबने की खबर भी आ रही है। यह घटना ग्राम पंचायत बुढ़ियापाली के ग्राम पहाड़गांव में घटी है।

करतला विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम पहाड़गांव से गुजरने वाले नहर का तट बंध आज सुबह फूट जाने के कारण मुख्य सड़क दो हिस्सों में बंट गया है। नहर का पानी तेज बहाव के साथ खेतों और गांव में आ गया है, जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है।

R

Also Read: गांजा की खेती करते आरोपी गिरफ्तार, 10 नग गांजे का पौधा जप्त

सूचना के अनुसार, प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। इस घटना के परिणामस्वरूप 35 से 40 किसानों का खेत प्रभावित हो चुका है और पानी का बहाव अभी भी जारी है।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मेंटेनेंस के अभाव में नहर पहले से ही कमजोर था। लेकिन सिंचाई विभाग के टाइम कीपर और सब इंजीनियर ने इस पर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण अचानक यह फूट गया और हमारे खेत जल में डूब गए। इस घटना से किसानों को लाखों रूपए का नुकसान हुआ है।

Back to top button