KORBA : उरगा से निहारिका तक गूंजेगी मशाल रैली, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश
कोरबा । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी माननीय श्री सचिन पायलट 16 सितम्बर को कोरबा के दौरे पर आ रहे हैं। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक भव्य मशाल रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक फूलसिंह राठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी प्रभारी का रामपुर की धरती पर स्वागत करना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस, जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल सहित सभी संगठनों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।
शाम 6 बजे: पताढी–उरगा ओवरब्रिज के पास स्वागत समारोह शाम 7 बजे: निहारिका स्थित सुभाष चौक से प्रारंभ होकर मशाल रैली का आयोजन कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
जगह–जगह तैयारियां की जा रही हैं और पूरे जिले में रैली को लेकर खासा उत्सव जैसा माहौल बन गया है। सभी कार्यकर्ता प्रभारी के स्वागत को लेकर पूरी तरह तैयार हैं।