Durg
Job News : ITI और डिप्लोमाधारियों के लिए 831 पदों पर भर्ती, 02 सितंबर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
दुर्ग। जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से जिले में मेगा प्लेसमेंट कैम्प 2 सितंबर को सुबह साढ़े 10 बजे से आयोजित है। इसमें 831 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। मुख्य रूप से आईटीआई और डिप्लोमाधारी आवेदकों को नौकरी मिल सकेगी। संजय रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज कोहका में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जाएगा।
कैम्प में टाटा मोटर, बजाज मोटर, एसकेएचवाय टेक, एडविक हाई टेक, स्टील इंफ्रा साल्यूशंस, पॉलीरब कूपर स्टैंडर्ड एफटीएस, रोंच पॉलीमर्स, सिंप्लेक्स कास्टिंग, भिलाई आयरन एण्ड स्टील प्रोसेसिंग, कोठारी इंजीनियरिंग वर्क, न्यू एलेनबेरी वर्क्स, डोज्को इंडिया, भवानी एण्ड कंपनी एवं जेएनएस इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड के लिए 831 से अधिक पदों में भर्ती होनी है।