Janjgir Champa

बड़ी खबर : अवैध शराब के विरुद्ध जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 172 बल्क लीटर महुआ शराब और 25 क्विंटल से अधिक महुआ लहान जप्त

जांजगीर-चांपा । जिला कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल के निर्देशनों के तहत अवैध शराब के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई। सहायक आयुक्त आबकारी श्री दिनकर वासनिक ने बताया कि इस कार्यवाही में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और आबकारी विभाग ने संयुक्त ताबड़तोड़ कार्यवाही की। इस कार्यवाही में 172.5 बल्क लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब और 2580 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किए गए। कुल में 11 प्रकरणों का दर्ज किया गया, जिसमें 5 गैर-जमानती प्रकरण शामिल हैं।

आबकारी अधिकारी ने बताया कि ग्राम खैरताल से सरोज बंजारे से 42 बल्क लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जब्त की गई, ग्राम कटौद से रोशन बंजारे से 60 लीटर महुआ शराब और वृत्त अकलतरा के ग्राम अमरताल से 12 लीटर महुआ शराब जब्त किए गए।

जब ये आरोपी पकड़े गए, तो उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। ग्राम खैरताल से 34 बल्क लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब और 700 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किए गए, और उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वृत्त शिवरीनारायण के ग्राम कटौद से 20 बल्क लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब और 1200 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किए गए, और उनके खिलाफ भी आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

इस संयुक्त कार्यवाही में राजस्व विभाग से सर्व श्री अनुविभागीय अधिकारी विक्रांत अंचल, तहसीलदार शिवरीनारायण अश्वनी चंद्रा, तहसीलदार अमरनाथ वृत्त शिवरीनारायण, प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मनोज राठौर, अकलतरा प्रभारी गौरव दुबे, आबकारी उप निरीक्षक घनश्याम प्रधान, और अन्य अधिकारी और कर्मचारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Back to top button