तीन किलो गांजा के साथ अंतरराज्यीय महिला गिरफ्तार
रायपुर । आज दिनांक 30.09.23 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित नया बस स्टैण्ड पास एक महिला अपने पास गांजा रखी है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री जय प्रकाश बढ़ई एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश चौधरी द्वारा थाना प्रभारी टिकरापारा को सूचना की तस्दीक कर महिला आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में थाना टिकरापारा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये महिला की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
पूछताछ में महिला ने अपना नाम हेमलता चक्रवर्ती निवासी मध्यप्रदेश की होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर महिला आरोपी हेमलता चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 03 किलो 450 ग्राम गांजा कीमती लगभग 30,450/- रूपये जप्त कर महिला आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 514/23 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार महिला आरोपी
हेमलता चक्रवर्ती पति संजय चक्रवर्ती उम्र 35 साल निवासी बड़ी खेलमई थाना हनुमान जिला जबलपुर म.प्र.।
कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, थाना टिकरपारा से उपनिरीक्षक धीरेन्द्र बंजारे, शशि पैकरा, सउनि अतुलेश राय, आर. रूपलाल धु्रवंशी, अरूण धु्रव, राजेश मण्डावी, रविन्द्र राजपूत एवं असवन्त साहू की महत्वपूर्ण की भूमिंका रही।