Korba

करतला : मदवानी उप स्वास्थ्य केंद्र में अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर हुआ वृद्धजनों का सम्मान, स्वछता एवं स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

कोरबा । जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र मदवानी मे मितानिन कार्यक्रम के जिला समन्वयक केसी देवांगन एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश पटेल के निर्देशानुसार मितानिन प्रशिक्षक मदन लाल श्रीवास के मार्गदर्शन मे वृद्धजन सम्मान दिवस स्वछता एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

मदवानी के मितानिनो एवं ग्राम स्वस्थ समिति के सदस्यों द्वारा गांव मे स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमे उप स्वास्थ्य केंद्र स्कूल एवं आंगनबाड़ी के आसपास की सफाई की गई।

उप स्वास्थ्य केंद्र मे गांव की वृद्धिजनों द्वारा महात्मा गांधी के प्रतिमा मे दीप प्रज्ज्वलित कर समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती रंजना चंद्रा द्वारा वृद्धिजनों की स्वास्थ्य जाँच एवं बीपी-शुगर की जाँच कर दवाई दी गयी।

मितानिन प्रशिक्षक़ मदन लाल श्रीवास द्वारा वृद्धजनों क़ो शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। वहीं 45 वृद्धिजनों की बीपी-शुगर की जाँच कर दवाई दी गई। कार्यक्रम मे मितानिन कविता कंवर, दुर्गाबाई, रेवती, सुमती, सुनीता, यात्रीबाई एवं ग्राम स्वास्थ्य समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button