विशेष सामान्य प्रेक्षक, विशेष व्यय प्रेक्षक, विशेष पुलिस प्रेक्षक एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आगामी विधानसभा निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की : स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन कराने दिए निर्देश
जांजगीर-चांपा । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त विशेष सामान्य प्रेक्षक श्री धर्मेन्द्र एस गंगवार, विशेष व्यय प्रेेक्षक श्री राजेश टुटेजा, विशेष पुलिस प्रेक्षक श्री अनिल कुमार शर्मा एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री निलेश कुमार महादेव क्षीर सागर ने जांजगीर-चांपा एवं सक्ती जिले की संयुक्त बैठक जांजगीर के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत की जा रही तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक ली।
विशेष सामान्य प्रेक्षक, विशेष व्यय प्रेक्षक, विशेष पुलिस प्रेक्षक एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में की जा रही तैयारियों की जानकारी विधानसभावार ली। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुरूप मतदान प्रक्रिया योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, चेक पोस्ट के संबंध में जानकारी ली। प्रेक्षकों ने दोनो जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, मतदान केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधा की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जांजगीर-चांपा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं सक्ती कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने जिले में मतदान केन्द्रों की जानकारी एवं उपलब्ध सुविधाओं एवं अन्य जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एवं एनजीआरएस में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामलों का निराकरण लगातार किया जा रहा है। इस दौरान जांजगीर-चांपा पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल एवं सक्ती पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे ने विशेष प्रेक्षकों को निर्वाचन के दौरान जिले में कानून व्यवस्था एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी चेक पोस्ट में स्थैतिक निगरानी दल के द्वारा सघन निगरानी की जा रही है।
इस दौरान विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा एवं 34 जांजगीर-चांपा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आईएएस सुश्री प्रीति, विधानसभा पामगढ़ के लिए नियुक्त प्रेक्षक डॉ किरण एच कुलकर्णी एवं व्यय प्रेक्षक श्री विमल चंद्र दास, पुलिस प्रेक्षक श्री एम अर्शी, सक्ती जिले के नियुक्त समान्य प्रेक्षक सक्ती विधानसभा श्री मोहम्मद वाई सफिरूल्ला के., विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 36 व 37 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री उमाकांत त्रिपाठी, सक्ती पुलिस प्रेक्षक श्री शैलेन्द्र प्रसाद बरनवाल, सक्ती व्यय प्रेक्षक श्री अतुल कुमार रामदास गोखे, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, श्रीमती लवीना पांडेय, श्री गुड्डु लाल जगत, जिला पंचायत सीईओ श्री आरके खूंटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।