Indore

Indore News: बिजली चोरी पर प्रशासन ने बरती सख्ती, अनियमितता के पंद्रह हजार प्रकरण बने, घोटाले में उज्जैन आगे

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी वित्तीय वर्ष के दौरान अप्रैल से दिसंबर की अवधि में पंद्रह हजार से ज्यादा बिजली चोरी, अनियमितता के प्रकरण बनाए हैं। ये प्रकरण सतर्कता संकाय और संचारण संधारण की टीमों द्वारा बनाए गए हैं। इंदौर से ज्यादा प्रकरण उज्जैन संभाग मे बने हैं।

इंदौर। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी वित्तीय वर्ष के दौरान अप्रैल से दिसंबर की अवधि में पंद्रह हजार से ज्यादा बिजली चोरी, अनियमितता के प्रकरण बनाए हैं। ये प्रकरण सतर्कता संकाय और संचारण संधारण की टीमों द्वारा बनाए गए हैं।

इंदौर से ज्यादा प्रकरण उज्जैन संभाग मे बने हैं। हालांकि यह आंकड़ा कम ही माना जा रहा है। दरअसल बीते समय चुनावी दौर के कारण भी कार्रवाई की रफ्तार धीमी पड़ी थी।

जिलाप्रकरण
इंदौर3500
उज्जैन2500
मंदसौर1960
रतलाम1530
धार770
खरगोन740
देवास735

इंदौर राजस्व संभाग में कुल 7200 और उज्जैन राजस्व संभाग क्षेत्र में 8000 से ज्यादा प्रकरण बने हैं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि इंदौर जिले में 3500 प्रकरण बने है। इसी तरह उज्जैन जिले में 2500, मंदसौर में 1960, रतलाम में 1530, धार में 770, खरगोन में 740, देवास में 735 प्रकरण बने हैं। इंदौर राजस्व संभाग में कुल 7200 और उज्जैन राजस्व संभाग क्षेत्र में 8000 से ज्यादा प्रकरण बने हैं।

मीटर से हो रही है छेड़छाड़

ये प्रकरण विद्युत घर परिसरों में मीटर के पास छेड़छाड़ व अन्य तरीकों से की गई चोरी, खुल तारों से सीधे तार डालकर चोरी के साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कम लोड मंजूर कराकर ज्यादा लोड पर व्यापार करने व अन्य प्रकार से की गई अनियमितता पाए जाने पर दर्ज हुए हैं। इन पर धारा 126, 138 और धारा 135 के तहत कार्रवाई चलन में हैं।

Read Also: Indore: इंदौर कलेक्ट्रेट कार्यालय चौराहे पर फल और सब्जी व्यवसायियों ने किया चक्का जाम, जानें वजह

विद्युत चोरी अनियमितता पाए जाने पर उपभोक्ता, आरोपी को दो वर्ष तक की खपत, अन्य चार्ज जोड़ने के आधार पर भुगतान करना होता हैं। श्री तोमर ने उपभोक्ताओं से नियमानुसार बिजली उपयोग करने, मीटर व लाइनों से छेड़छाड़ नहीं करने एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों से सही लोड मंजूर कराने के उपरांत कारोबार करने की अपील की हैं।

Back to top button