Janjgir ChampaSakti
ब्रेकिंग : कल और परसों चलेगा ग्रिड मेंटेनेंस कार्य, चांपा और सक्ती शहर सहित इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी बंद
जांजगीर-चांपा/सक्ती । जिले मे कल दिनांक 11.10.2023 एवं 12.10.2023 को सुबह 08 बजे से 12 बजे तक 132 केवी चाम्पा मे ग्रिड मेंटेनेंस रहेगा, जिसके कारण पूर्ण चाम्पा शहर, बिरगाहनी, लछनपुर, कोटाड़बरी, सारागांव, अफरीद, बिर्रा और सक्ती क्षेत्रों की सप्लाई बंद रहेगी।