विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु उड़नदस्ता दल का किया गया गठन
कोरबा । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु उड़नदस्ता दल का गठन कर विभिन्न अधिकारियों कर्मचारियों का नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी के रूप में ड्यूटी निर्धारित की गई है।
जिसके अंतर्गत जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 20 रामपुर हेतु नायब तहसीलदार श्री देवेन्द्र कुमार भगत मोबाइल नंबर 7879315143 को नोडल अधिकारी व राजस्व निरीक्षक श्री कन्हैया लाल 8319173906, श्री जयपाल सिंह 8103652058 व श्री खेलन प्रसाद सूर्यवंशी 9098600094 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 21 कोरबा हेतु नायब तहसीलदार श्री लक्ष्मण कुमार राठिया मोबाइल नंबर 8959948765 को नोडल अधिकारी व राजस्व निरीक्षक श्री अश्वनी राठौर 9303430739, श्री राजेश चौहान 7999371658 व श्री पुरषोत्तम धाकड़े 9617679852 को सहायक नोडल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 22 कटघोरा हेतु नायब तहसीलदार श्री महेश्वर सिंह उईके मोबाइल नंबर 8889723680 को नोडल अधिकारी व राजस्व निरीक्षक श्री योगेन्द्र बैस 9827961904, श्री प्रवीण राजपूत 7999642168 व श्री पुरषोत्तम धाकड़े 9617679852 को सहायक नोडल एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 23 पाली तानाखार हेतु नायब तहसीलदार हरदीबाजार श्री सुमन दास मानिकपुरी मोबाइल नंबर 8458850970 को नोडल अधिकारी व राजस्व निरीक्षक श्री नंद किशोर सिंह 9131213286, श्री कमलेश साहु 9340003715 व श्री चक्रधर सिंह सिदार 9424188719 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उड़नदस्ता दला का नोडल अधिकारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सुश्री भूपेन्द्र बंजारे को नियुक्त किया गया है।