Korba

उरगा ब्रेकिंग : 52 परियों के पांच आशिक गिरफ्तार, साठ हजार नगदी रकम जप्त, छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई

कोरबा । जिला पुलिस अधीक्षक श्री यू उदय किरण के मार्गदर्शन पर उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बरपाली क्षेत्र में जोरों-शोरों से चल रहे जुआ के फड़ पर छापेमारी की है। इस छापेमार कार्रवाई में गिरफ्तार होने वाले पांच रईसजादों के नाम सामने आए हैं। वहीं इस छापेमारी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

थाना प्रभारी युवराज तिवारी से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि बरपाली क्षेत्र में बड़े पैमाने पर 52 पत्तियों का खेल चल रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ जुआरियों के धरपकड़ के लिये रवाना हो गए।

Also Read: करतला ब्रेकिंग : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत

मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचने पर उक्त स्थल पर बड़े पैमाने पर जुआ चल रहा था जिसमें थाना प्रभारी ने कार्रवाई करने थोड़ी सी भी देरी नही की और राहुल अग्रवाल पिता राजकुमार अग्रवाल उम्र 52 वर्ष, मनीष अग्रवाल पिता पवन अग्रवाल उम्र 36 वर्ष, पुष्पराज यादव पिता गेंद्रराम यादव उम्र 40 वर्ष, विनय अग्रवाल पिता विजय अग्रवाल उम्र 36 वर्ष एवं रामकुमार यादव पिता कृपाराम उम्र 55 वर्ष सभी निवासी ग्राम बरपाली को गिरफ्तार किया गया है। वहीं जुआ स्थल से 52 पत्ती ताश सहित एक प्लास्टिक की बोरी और नकदी रकम 60.000/- (साठ हजार रुपये) को जप्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 03 के तहत अपराध क्रमांक 309/23 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

JOIN OUR WHATSAPP GROUP FOR LATEST UPDATES

Back to top button