ChhattisgarhDelhiRaipur

BREAKING NEWS : आज जारी होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची, दिल्ली में बुलाई गई कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक

रायपुर । प्रदेश में सभी राजनीतिक पार्टियों की धड़कनें अब तेज हो गई हैं, क्योंकि यहां विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। वहीं अब लगातार उम्मीदवारों की सूची भी जारी होना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज दिल्ली में कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक बुलाई गई है। बैठक AICC कार्यालय में शाम 5 बजे होगी। CEC प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग सकती है। इस अहम बैठक के लिए CM भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे दिल्ली जाएंगे।

आपको बता दें कि प्रदेश में आचार संहिता का ऐलान तो हो गया हैं और चुनाव की तारीखों की भी घोषणा हो गई है। लेकिन अब तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक भी सूची जारी नहीं की है। गौरतलब है कि 7 नवंबर को पहले चरण पर 20 सीटों पर मतदान होगा तो दूसरे चरण पर 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है।

Back to top button