Raigarh
खरसिया ब्रेकिंग : भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, देखिये वायरल वीडियो
रायगढ़ । आज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के 70 सीटों में मतदान जारी है। इस बीच रायगढ़ जिले में स्थित खरसिया के कुरमा पाली में मतदान केंद्र क्रमांक-221 में भाजपा-कांग्रेस के बीच जमकर मारपीट हुई।
बताया जा रहा है कि कांग्रेसी मतदान केंद्र के बाहर अपने कार्यकर्ताओं को खाना बांट रहे थे, उसी वक्त भाजपा-कांग्रेस के बीच झड़प हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा। जिसमें दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एक दूसरे पर मुक्के बरसाते दिख रहे हैं।