Raipur
राजधानी रायपुर में भी अधिक ध्वनि पर बज रहे थे डीजे, पांच डीजे संचालको पर हुई कार्रवाई और सामान हुए जप्त
रायपुर । शहर के भीतर दिनांक 01/10/2023 के मध्य रात्रि में गणेश विसर्जन के दौरान डीजे साउण्ड बजाने की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी अनावेदकगण द्वारा अपनी वाहन में साउण्ड सिस्टम रखकर तेज आवाज में साउण्ड सिस्टम बजाया जा रहा था, जिससे आने जाने वाले लोगों एवं आसपास में निवासरत लोगों को परेशानी हो रही थी।
मौके पर अनावेदकगणों से वाहन व साउण्ड सिस्टम को जप्त किया गया। अनावेदगणों के विरूद्ध धारा 15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही कर इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत की जाती है।
अनावेदकगण का नाम एवं जप्ती
- सतीश लहरे पिता स्व. मूलचंद लहरे उम्र 30 वर्ष विकास नगर गुढियारी थाना गुढियारी रायपुर से वाहन क्रं. CG08/BW/7176 एवं साउण्ड बाक्स।
- मानस कुमार साहू पिता स्व. श्री बिरबल साहू उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम देवादा पाटन थाना पाटन जिला दुर्ग से वाहन क्रं. CG04/LY/8853 एवं साउण्ट बाक्स।
- यशवंत ठाकुर पिता गेन्द कुमार ठाकुर उम्र 28 वर्ष साकिन पाटन थाना पाटन जिला दुर्ग से वाहन टाटा 407 क्रं. CG04/MR/7891 एवं साउण्ट बाक्स।
- टाकेश्वर साहू पिता मोहन लाल साहू उम्र 24 वर्ष साकिन रायपुरा विप्र नगर थाना डीडी नगर रायपुर से वाहन क्रं. CG04/NQ/5367 एवं साउण्ड बाक्स।
- वासु निषाद पिता देवशरण निषाद उम्र 21 वर्ष साकिन ग्राम खमरिया थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर से वाहन क्रं. CG04/JB/6294 एवं साउण्ड बाक्स।