Korba

करतला ब्लॉक में शिक्षा व्यवस्था बदहाल : बिना जानकारी के अनुपस्थित मिले प्रधानपाठक सहित शिक्षक, तत्काल कार्रवाई की उठी मांग

कोरबा । जिले के प्राथमिक शाला में प्रधानपाठक और शिक्षक की मनमानी का मामला सामने आया है। यहां आज शनिवार को अवलोकन टीम जब स्कूल का अवलोकन करने पहुंची तब प्रधानपाठक और एक शिक्षक अनुपस्थित मिले। मामला जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम जमनीपाली का है।

यहां बताना होगा कि, प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है, वहीं सभी विभागों के कर्मचारियों ने अपने दायित्वों को लेकर कमर कस ली है। इस बीच प्राथमिक शाला में प्रधानपाठक और शिक्षक का अनुपस्थित रहना एक गंभीर विषय है। आज शनिवार सुबह 09:00 बजे जब अवलोकन टीम विद्यालय पहुंची तब वहां मात्र एक शिक्षक नजर आए। स्कूल के प्रधानपाठक फूल कुमार यादव सहित शिक्षक ठाकुर सिंह कंवर अनुपस्थित मिले। उनके द्वारा ना कोई आवेदन प्रस्तुत किया गया है और न ही कोई जानकारी दी गयी है। यदि इस तरह शासकीय स्कूलों में प्रधानपाठकों और शिक्षकों की मनमानी चलती रही तो आने वाले समय में बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ता हुआ नजर आ रहा है। मामले में ग्रामवासियों सहित अवलोकन टीम के सदस्यों ने प्रधानपाठक सहित अनुपस्थित शिक्षक पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।

मामले में ग्रामवासियों का कहना है कि, अधिकतर शिक्षक अनुपस्थित ही रहते हैं। पूर्व में भी निलंबित हो चुके हैं पर अपने कार्यों में सुधार नही ला रहे हैं। इस कदर प्रधानपाठक और शिक्षक द्वारा की जा रही मनमानी पर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को तत्काल संज्ञान लेते हुए मनमाने तरीके से अनुपस्थित रहने वाले ऐसे प्रधानपाठक और शिक्षक पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए तब कहीं शिक्षा विभाग में सुधार हो सकेगा। देखना होगा खबर के बाद शिक्षा विभाग क्या कुछ उचित कदम उठाती है।

यह एक गंभीर विषय है, जांच उपरांत की जाएगी कठोर कार्रवाई

यह एक गम्भीर मामला है। हम मामले की जांच करते हैं, यदि शिक्षकों द्वारा ऐसे लापरवाही और मनमाना कार्य किया जा रहा है तो हम उनपर तत्काल कठोर कार्रवाई करेंगे – श्री संदीप पाण्डेय, खंड शिक्षा अधिकारी करतला।

Back to top button