KorbaRaipur

प्रेस रिपोर्टर क्लब कोरबा में जिला स्तरीय पदाधिकारियों का हुआ चयन : इदरीश मोहम्मद बनाये गए जिलाध्यक्ष, मदनलाल श्रीवास बनाये गए उपाध्यक्ष

कोरबा । प्रेस रिपोर्टर क्लब रायपुर से प्रदेश संरक्षक श्याम गुप्ता, संयोजक राजु सोनी, प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी तथा प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम बालबोदरे के सहमति से कोरबा जिले के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया है।

जिसमें इदरीश हुसैन को अध्यक्ष, मदन लाल श्रीवास को उपाध्यक्ष, नवीन श्रीवास को सचिव एवं महावीर पटेल तथा इकबाल मेमन को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। सभी पदाधिकारियों ने शपथ लिया है कि कोरबा जिला में प्रेस रिपोर्टर क्लब को नयी ऊंचाईयों तक ले जायेंगे तथा पत्रकारिता को नया आयाम देंगे। उन्होंने पूरी निष्पक्षता के साथ कार्य करने का भी शपथ लिया।

Back to top button