Korba

रामपुर विधानसभा से ननकीराम कंवर के जगह नए चेहरे को टिकट देने की मांग, मांग पर नही दिया ध्यान तो सामुहिक इस्तीफा देने की चेतावनी, मचा हड़कंप

कोरबा । बीजेपी में रामपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी चयन को लेकर अंतर्कलह का मामला उभरकर सामने आया है। पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में प्रत्याशियों के चयन पर जब रामपुर के मौजूदा विधायक और वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर का नाम पूर्ण सहमति के साथ सामने आया और यह संभावित सूची सोशल मीडिया और मीडिया में वायरल एवं प्रकाशित हुई तो अब इन्हें टिकट न देकर संचालक मंडल में शामिल करने तथा नए चेहरे को टिकट देने की मांग उठाई जा रही है।

हालांकि यह मांग पूरे रामपुर विधानसभा क्षेत्र से नहीं है बल्कि एक मंडल विशेष के कुछ कार्यकर्ताओं के द्वारा उठाई जा रही है जिसे लेकर कयास लगाया जा रहा है और चर्चा है कि अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए एक दावेदार के द्वारा इस तरह का पत्राचार कराया जा रहा है।

रामपुर विधानसभा के करतला मंडल अंतर्गत ग्राम बांधापाली में बैठक कर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने इस बार रामपुर विधानसभा में प्रत्याशी बदलने की मांग रखी है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान विधायक ननकीराम कंवर लंबे समय से क्षेत्र की जनता की सेवा करते आ रहे हैं। पार्टी के नियमानुसार 75 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद पार्टी के नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में शामिल किया जाता है।

पूर्व गृह मंत्री और विधायक ननकीराम कंवर को भी मार्गदर्शक मंडल में रखा जाए। रामपुर विधानसभा में उनके स्थान पर नए चेहरे को टिकट दिया जाए। सदस्यों ने प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर हस्ताक्षरित ज्ञापन भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ.राजीव सिंह को सौंपा है। यह भी कहा गया है कि मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो सैकड़ों कार्यकर्ता सामूहिक इस्तीफा देंगे जिसकी पूर्ण जवाबदारी संगठन की होगी।

Back to top button