Sakti

रोड में घंटो ताड़पती रही गौवंश, लक्ष्मी देवांगन ने स्कूली छात्र-छात्राओं की मदद से बेजुबान की बचाई जान

प्रदीप मिरी, सक्ति । जिले में गौवंश लगातार सड़क हादसे का शिकार हो रही हैं। ऐसा ही ताजा मामला सक्ती शहर से लगे सुंद्रेली रोड में देखने को मिला है। स्कूल बस चालक लक्ष्मी देवांगन को बस चलाते वक्त आचनक सड़क किनारे गौ माता दिखाई दी फिर जब पास जाकर देखा तो गौ माता गंभीर हालात मे थी। चालक लक्ष्मी देवांगन ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर गौ माता का उपचार किया। एक घंटे की कड़ी मेहनत से आखिरकार उपचार कराने में कामयाब हुए फिर उसे वहीं रोड़ में छोड़ दिया गया तब जाकर सभी ने राहत भरी सास ली।

प्रत्यक्ष दर्शी लक्ष्मी देवांगन ने कहा गौ माता के साथ वन्य जीव को बचाने के लिए हर वक्त तत्पर रहते हैं, लक्ष्मी देवांगन और उनकी स्कूल छात्र छात्राओं ने बहुत मेहनत किया हैं, हम सभी को भी उनके इस प्रयास में अपना योगदान करना चाहिए।

Back to top button