Janjgir Champa

मतदान के प्रति जागरुक करने लगातार जारी मतदाता जागरूकता अभियान, नागरिकों ने ली अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ

जांजगीर चांपा । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में महिला मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत ‘‘कोसा कांसा कंचन वोट करेगा जन-जन‘‘ के थीम के साथ मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न नवाचार किये जा रहे हैं। जिसके तहत रंगोली प्रतियोगिता, वाद-विवाद, नव विवाहित सम्मान, पेंटिंग, मानव, बैनर-पोस्टर रैली जैसे विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं।

इसी कड़ी में आज शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार के छात्र छात्राओं को शिक्षकों द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भिलौनी में विद्यार्थियों और नवविवाहिताओं को मतदान के प्रति जागरूक, ग्राम जेवरा में मतदाता जागरूकता रैली, ग्राम पोड़ीखुर्द में ग्रामीणो को शपथ दिलाकर, ग्राम पंचायत कचंदा में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा मतदान जागरूकता रैली, ग्राम पंचायत चारपारा, जनपद पंचायत बलौदा में मतदाता जागरूकता हेतु स्कूल में रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिता, ग्राम पंचायत कोसला में महिलाओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने मतदाता शपथ, ग्राम पंचायत मेहंदी में मतदान के थीम पर रंगोली और मतदाता शपथ, जनपद पंचायत बलौदा ग्राम पंचायत कमरीद, उदेबन्द में समूह की महिलाओं द्वारा, ग्राम पंचायत रैनपुर, नवापारा ब व नवगंवा में सार्वजनिक स्थानों पंचायत भवन, दुर्गा पंडाल आदि में मतदान हेतु शपथ दिलाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।

Back to top button