Surguja

कांग्रेस नेता यहां पुलिस की छापेमारी, 15 हजार की साड़ियां जब्त

सरगुजा । सीतापुर विधानसभा में फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने कांग्रेस नेता लोहरा राम पैकरा के घर में छापेमारी की। छापेमारी में साड़ियां जप्त की गयी है। फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा पकड़े गयी साड़ियों की कीमत लगभग 15 हजार रूपये बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा मंगारी में कांग्रेस नेता लोहरा राम पैकरा के छापेमारी की गयी। बातचीत के दौरान नायब तहसीलदार तुषार मानिक और पैंकरा नायब तहसीलदार ने बताया कि, हमें सी विजिल एप से शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर हमने कार्यवाही की और कार्यवाही के दौरान साड़ियां मिली है जिसे हमनें जप्त कर पुलिस को सौंप दिया है।

Back to top button