Raipur

छत्तीसगढ़ में मोदी लहर में उड़ी कांग्रेस : सरकार बनाने जा रही बीजेपी, क्या रमन पर पार्टी जताएगी भरोसा या पूर्व IAS ओपी चौधरी को मिलेगी सीएम की कमान

रायपुर । तमाम अनुमानों को धता बताते हुए छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुत प्राप्त करने जा रही है। सवा 2 बजे की स्थिति भाजपा 55 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस 32 सीट पर आगे है और कोरबा जिले की पाली- तानाखार विघानसभा क्षेत्र से गोंणवाना गणतंत्र पार्टी निर्णायक तौर पर आगे चल रही है। बसपा और सीपीआई भी एक- एक सीट पर आगे है। इधर, छत्तीसगढ़ में भाजपा से मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर भी चर्चा शुरू हो गई है।

रायगढ़ में हुई चुनावी सभा में गृह मंत्री अमित शाह ने प्रत्याशी ओपी चौधरी को लेकर कहा था कि मतदाता उन्हें जिताएं, उन्हें बड़ा आदमी बनाने का काम उनका है। अमित शाह की इन बातों को ओपी चौधरी को सीएम उम्मीदवार के तौर पर देखा गया था। श्री चौधरी ने 2018 के चुनाव के पहले कलेक्टरी छोड़कर भाजपा ज्वाइन की थी। उस समय पार्टी ने उन्हें खरसिया से टिकट दिया था, लेकिन वे चुनाव हार गए थे।

2023 के चुनाव में पार्टी ने ओपी चौधरी को रायगढ़ से उतारा और वे बड़े अंतर से जीत की ओर बढ़ रहे हैं।दूसरी ओर 15 साल तक राज्य में बतौर मुख्यमंत्री राज करने वाले डा. रमन सिंह भी इस दौड़ में हैं। डा. सिंह राज्य के एक लोकप्रिय नेता हैं। हालांकि भाजपा ने उन्हें शुरुआती दौर में थोडा किनारे किया था, लेकिन बाद में उन्हें अहमियत दी गई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। आदिवासी नेताओं में रामविचार नेताम का नाम भी सीएम के लिए आ सकता है। हालांकि अभी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा शुरू हुई है। दोपहर बाद परिणाम पूरी तरह स्पष्ट हो जाएंगे।

Back to top button