Janjgir Champa

ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों का कमीशनिंग कार्य प्रारंभ

जांजगीर-चांपा । भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ के समय सारणी अनुसार छत्तीसगढ़ में द्वितीय चरण में होने वाले विधानसभा आम निर्वाचन के तहत जिले के अकलतरा, जांजगीर-चांपा और पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आगामी 17 नवम्बर को मतदान होगा।

जिले के अकलतरा, जांजगीर-चांपा और पामगढ़ तीनों विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने की तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।

आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में उपयोग में आने वाली ईव्हीएम मशीनों का कमीशनिंग कार्य स्ट्रांग रूम पॉलिटेक्निक काजेज जांजगीर में किया जा रहा है। इनमें बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट मशीनो का कमीशनिंग किया जा रहा है।

निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए कमीशनिंग करने के साथ ही प्राप्त निर्देशानुसार आरक्षित मशीन रखते हुए कमीशनिंग कार्य किया जा रहा है। इन मशीनों का उपयोग 17 नवंबर को होने वाले मतदान दिवस पर किया जाएगा।

Back to top button